लखनऊ पॉलीेटेक्निक में दिखा कारोना संक्रमण का असर
स्वतंत्रदेश , लखनऊ
कोरोना संक्रमण के असर से प्राविधिक शिक्षा विभाग भी नहीं बच सका है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से होने वाली पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा और काउंसिलिंग की कतार लगती थी। इस बार ऐसा नहीं हुआ। निधार्रित सीट से अधिक आवेदन तो हुए, लेेकिन कुल सीटों के मुकाबले करीब 4500 कम अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। बिना परीक्षा के करीब डेढ़ लाख को प्रवेश का पहली बार अवसर दिया गया, लेकिन अंतिम चरण में भी सीटें खाली रह गईं।
निजी, अनुदानित व सरकारी संस्थानों में मिलाकर 48 फीसद सीटें अभी खाली हैं. शनिवार को अंतिम चरण में 6308 को प्रवेश का अवसर दिया गया। फीस जमा करने के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई। प्रदेश की 19 अनुदानित संस्थानों में 25 फीसद सीटें खाली बची हैं. जबकि 1202 निजी संस्थानों में अभी भी 60 फीसद सीटें खाली हैं। सेल्फ फाइनेंस की करीब 1.14 लाख सीटें खाली रह गईं।
कोरोना संक्रमण के असर से प्राविधिक शिक्षा विभाग भी नहीं बच सका है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से होने वाली पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा और काउंसिलिंग की कतार लगती थी। इस बार ऐसा नहीं हुआ। निधार्रित सीट से अधिक आवेदन तो हुए, लेेकिन कुल सीटों के मुकाबले करीब 4500 कम अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। बिना परीक्षा के करीब डेढ़ लाख को प्रवेश का पहली बार अवसर दिया गया, लेकिन अंतिम चरण में भी सीटें खाली रह गईं।
निजी, अनुदानित व सरकारी संस्थानों में मिलाकर 48 फीसद सीटें अभी खाली हैं. शनिवार को अंतिम चरण में 6308 को प्रवेश का अवसर दिया गया। फीस जमा करने के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई। प्रदेश की 19 अनुदानित संस्थानों में 25 फीसद सीटें खाली बची हैं. जबकि 1202 निजी संस्थानों में अभी भी 60 फीसद सीटें खाली हैं। सेल्फ फाइनेंस की करीब 1.14 लाख सीटें खाली रह गईं।