उत्तर प्रदेशराज्य

हादसे में ट्रक चालक की मौत

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ निगोहां क्षेत्र के मस्तीपुर में बुधवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक चालक के एकाएक ब्रेक मारने पर पीछे से आ रहा ट्रक उसमें जा घुसा। हादसे में पीछे वाले ट्रक में बैठा चालक सुरेश मिश्रा (50) और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बेटा, पिता को इलाज के लिए मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। करीब छह घंटा सुबह आठ बजे तक बेटा और परिवारीजन शव के पास बेहाल बैठे रहें पर निगोहां थाने की संवेदनहीन पुलिस पंचनामा भरने के लिए नहीं पहुंची।

महोली सीतापुर निवासी सुरेश मिश्रा ट्रक चालक थें। बुधवार रात वह बेटे गौरव के साथ बछरावां से ट्रक में सीमेंट भाड़ा लादकर सीतापुर जा रहे थे।

महोली सीतापुर निवासी सुरेश मिश्रा ट्रक चालक थें। बुधवार रात वह बेटे गौरव के साथ बछरावां से ट्रक में सीमेंट भाड़ा लादकर सीतापुर जा रहे थे। इस बीच मस्तीपुरम में आगे चल रहे ट्रक ने एकाएक ब्रेक मार दी। जिससे सुरेश का ट्रक पीछे से उसमें जा घुसा। हादसे में सुरेश और उनका बेटा गौरव घायल हो गया। उधर, हादसे के बाद आगे वाले ट्रक का चालक मौके से भाग निकला। गौरव ने स्थानीय लोगों की मदद से पिता को ट्रक से निकाला और एंबुलेंस से मोहनलालगंज सीएचसी लेकर पहुंचा। जहां, डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया।

गौरव की सूचना पर उसके परिवारीजन भी अस्तपाल पहुंचे। गौरव का आरोप है कि देर रात से वह सुबह आठ बजे तक पिता के शव के पास बैठा रहा पर छह घंटे बाद भी पुलिस पंचनामा भरने के लिए नहीं आयी। पुलिस अगर समय से पंचनामा भर देती तो पिता का शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा और पोस्टर्माटम के बाद उन्हें शव जल्दी मिलता और वह घर निकल जाते। क्योंकि अंतिम संस्कार गांव में ही होना हा। अब पुलिस जितनी देर पंचनामा भरने में करेगी उतनी देर पिता के अंतिम संस्कार में होगी।

Related Articles

Back to top button