इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK के बीच हाई वोल्टेज मैच इस दिन
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:विश्व कप 2023का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के कुल 9 मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।भारत बनाम पाकिस्तान मैच समेत कुल 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया है।
भारत-पाक का महामुकाबला अब 15 अक्टूबर नहीं, बल्कि 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच 14 अक्टूबर को होना था जो कि अब 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।सके साथ ही हैदराबाद में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गुरुवार यानी 12 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना था जो कि अब मंगलवार यानी 10 अक्टूबर को खेला जाएगा और लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का बड़ा मैच एक दिन पहले यानी 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।