उत्तर प्रदेशराज्य

मौसम विभाग का यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

 पिछले सप्ताह लखनऊ में हुई बारिश ने उमसभरी गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन दो-तीन दिनों से अचानक मौसम ने फिर करवट ली और तेज धूप ने उमस और गर्मी बढ़ा दी है। सोमवार को राजधानी का तापमान करीब तीन डिग्री वृद्धि के साथ 37.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि रात पारा तीन डिग्री बढ़कर 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य और पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में अगले पांच-छह दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं। इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम पारे में और वृद्धि की संभावना है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन का पश्चिमी सिरा उत्तर की ओर खिसक रहा है। इसका असर विशेष रूप से राज्य के पश्चिमी जिलों पर देखने को मिलेगा। यही वजह है कि मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, बरेली और आसपास के इलाकों में आगामी दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।मानसून यहां रहेगा कमजोर

वहीं, दूसरी ओर मध्य यूपी में लखनऊ, अयोध्या, उन्नाव, अमेठी और आसापस के जिलों के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, बनारस व अगल-बगल के इलाकों में मानसून की सक्रियता फिलहाल कमजोर रहेगी। इन क्षेत्रों में छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर और आसपास के जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

वज्रपात की चेतावनी

वहीं, बुधवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के जिलों में बादल जमकर बरसेंगे। इसके अलावा 30 से अधिक जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button