उत्तर प्रदेशलखनऊ

सड़क, फुटपाथ पर बने वकीलों के 20 चैंबरों पर चला बुलडोजर

स्वतंत्रदेश ,लखनऊपुलिस व नगर निगम की टीम ने रविवार सुबह पुराने हाईकोर्ट के पास दीवानी कोर्ट के गेट नंबर तीन, डीएम ऑफिस के पीछे वाली सड़क और उसके आसपास फुटपाथ व सड़क पर बनाए अधिवक्ताओं के 20 से अधिक चैंबरों पर बुलडोजर चलाया। कार्रवाई सेंट्रल बार एसोसिएशन की मांग पर की गई। एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे, जिससे विरोध व हंगामे की नौबत नहीं आई।

अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी धनंजय कुशवाहा की ओर से बताया गया कि सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अवनीश दीक्षित के पत्र में बताया गया कि दीवानी न्यायालय परिसर के गेट नंबर तीन और उसके आसपास अवैध निर्माण होने के साथ ठेले व दुकानों का संचालन हो रहा है। जनपद न्यायालय की दीवार से सटाकर चैंबर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे अधिवक्ताओं, वादियों को पार्किंग व आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार सुबह सात बजे पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था। नगर निगम जोन एक की टीम भी संसाधनों के साथ थी। सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री की ओर से जनपद न्यायाधीश को भी पत्र लिखा गया था, जिसके बाद रविवार को कार्रवाई हुई।

कुछ चैंबर अब भी मौजूद: डीएम ऑफिस के पीछे वाली सड़क पर ल चार चैंबर तोड़े गए, लेकिन 15 अब भी बने हैं। इनमें से एक पार्षद का बताया जा रहा है, जिस पर बुलडोजर नहीं चला। स्वास्थ्य भवन तिराहे से डीएम ऑफिस वाली सड़क पर आधा किमी के फुटपाथ पर अधिवक्ताओं के चैंबर हैं। यह फुटपाथ स्मार्ट सिटी योजना में कई करोड़ रुपये खर्च कर बनाया गया था। फुटपाथ खाली नहीं है और सड़क पर गाड़ियां खड़ी होती हैं, जिससे दिनभर जाम सी स्थिति रहती है। पूर्व मंडलायुक्त ने कई बार इन कब्जों को लेकर सवाल उठाया, पर अधिवक्ताओं का मामला होने से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी धनंजय कुशवाहा का कहना है कि कब्जे नगर निगम ने हटाए। पुलिस सहयोग में रही। नगर निगम के जोनल अधिकारी ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि अभियान पुलिस का था। इसमें नगर निगम की टीम संसाधनों के साथ रही।

Related Articles

Back to top button