उत्तर प्रदेशलखनऊ
योगी का आज शामली तथा रामपुर का दौरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश का तूफानी दौरा जारी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ हर जिले में अपनी पहुंच बनाने के क्रम में सोमवार को शामली तथा रामपुर का दौरा करेंगे। दोनों जिलों को वह करोड़ों की सौगात देने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के बाद रात में लखनऊ लौटे। सोमवार को उनका शामली तथा रामपुर का दौरा है। दोपहर में करीब 12 बजे वह शामली के कैराना में पलायन के बाद फिर वापसी करने वाले परिवारों से भेंट करने के साथ ही जिले को करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे। शामली के कैराना पहुंचने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले पलायन कर वापस लौटे व्यापारी विजय मित्तल के आवास पर पहुंचेंगे।