उत्तर प्रदेशराज्य
राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त निलंबित
स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रदेश सरकार ने सीतापुर में तैनात राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त संजय नाथ सरोज को निलंबित कर दिया है। उन पर सीतापुर की बोगस फर्म पीएस ट्रेडर्स का तत्काल पंजीकरण निरस्त न करने का आरोप है।

विलंब से इस फर्म का पंजीकरण निरस्त होने के कारण इसने आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ ले लिया। इससे प्रदेश सरकार को 3.32 करोड़ रुपये का चूना लगा है। शिकायत मिलने पर इस मामले की जांच हुई जिसमें प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर संजय नाथ सरोज को निलंबित कर दिया गया है। राज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव रघुवीर प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरोज निलंबन अवधि में संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक), राज्य कर, बांदा के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। अब जल्द ही उन्हें चार्जशीट दी जाएगी।