स्लाट बुक करवाने की बाध्यता खत्म
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अब बिना स्लाट बुक करवाए भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई जा सकेगी। पहली डोज लगवाने के लिए स्लाट बुक करवाने की बाध्यता खत्म कर दी गई है। ऐसे लोग जो स्लाट बुक करवाएंगे, उन्हें सुबह 11 बजे तक वैक्सीन लगवाने में प्राथमिकता मिलेगी। दूसरी डोज लगवाने के लिए स्लाट बुकिंग की बाध्यता पहले ही खत्म की जा चुकी है। सोमवार से प्रदेश में क्लस्टर माडल के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। अब गांव-गांव टीमें जाकर लोगों को वैक्सीन लगाएंगी। हर जिले में एक केंद्र पर रात 10 बजे तक वैक्सीन लगाने की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। ताकि कामकाजी लोग आसानी से टीका लगवा सकें।
यूपी में 18 साल से अधिक उम्र के कुल 14.74 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है। अब तक 9.84 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली और 3.30 करोड़ लोगों ने टीके की दोनों डोज लगवाई है। अभी 4.90 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। ऐसे में 15 दिसंबर तक सभी लोगों को कम से कम टीके की एक डोज लगाने के लिए क्लस्टर माडल के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है। ऐसे गांव जहां पर 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है, वहां प्राथमिकता पर टीका लगाया जाएगा।