20 मिनट तक गायब रहे पीठासीन अधिकारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सोमवार को प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी है। पोलिंग पार्टियों ने मतदान केन्द्रों पर मॉक पोलिंग से ईवीएम की टेस्टिंग की। इसके बाद सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया। ठंड तथा कोहरे के बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो जिलों के साथ रुहेलखंड के सात जिलों में मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया।
दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में मतदान हो रहा है। वोटर सुबह से ही वोटर पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे। शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। आज 2.02 करोड़ मतदाता 586 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। इस चरण में 69 महिला उम्मीदवार हैं। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने हर जिले के 50 प्रतिशत बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। पोलिंग बूथों पर आवश्यकता के अनुसार वीडियो कैमरे भी लगाए गए हैं।
सात से नौ बजे 09 से 11बजे
सहारनपुर 09.77 25.26
बिजनौर 10.01 24.34
मुरादाबाद 10.03 25.99
संभल 10.78 22.95
रामपुर 08.37 21.76
अमरोहा 10.83 22.99
बदायूं 09.14 21.87
बरेली 08.36 20.99
शाहजहांपुर 09.18 21.58
कुल —- 09.45 23.03
अमरोहा में 20 मिनट तक बूथ से गायब रहे पीठासीन अधिकारी, चाय लेकर लौटे : अमरोहा के गजरौला के गांव तिगरी में पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के कारण करीब 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कमरा नंबर 2 में 201 नम्बर बूथ के पीठासीन अधिकारी इकराम नकवी दस बजे बिना किसी को बताए मतदान केन्द्र छोड़कर चले गए। कुछ देर में वापस नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश भी शुरू हो गई। उनके गायब रहने के दौरान पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पुलिसकर्मियों से शौचालय आदि में उनकी खोज करवाई। इस प्रक्रिया के करीब करीब 20 मिनट बाद हाथ में चाय का गिलास लेकर आ गए। सुरक्षा में तैनात जवानों ने उनसे बिना बताए बाहर जाने पर पूछताछ की। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि उन्हें गैस की समस्या हो रही थी। गांव से चाय लेने के लिए चले गए थे। नियमानुसार वह मतदान केंद्र से बाहर