अंक सुधार परीक्षा के लिए मुख्य सचिव ने जारी की गाइडलाइन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :UP बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इम्प्रूवमेंट एग्जाम को लेकर भी बेहद सतर्क नजर आ रहा है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित करने की तैयारी है। शासन की तरफ से अंक सुधार परीक्षा 2021 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
परीक्षा के दौरान नकल पर प्रभावी रोक लगाने और प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए है। खास बात यह है कि इस बार इम्प्रूवमेंट एग्जाम में भी बोर्ड परीक्षा जैसी निगरानी करने की तैयारी है। जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम में लाइव वेब टेलीकास्टिंग की मदद से परीक्षा केंद्रों की निगरानी होगी। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने को लेकर भी निर्देश जारी किए गए है।इ स बार अंक सुधार परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की एक साथ कराने का निर्णय लिया गया है।