उत्तर प्रदेशराज्य

गाड़ियों के वीआईपी नंबर के लिए लगी बोली.

स्वतंत्रदेश ,लखनऊसंभागीय परिवहन विभाग में वाहनों के वीआईपी नंबर लेने के लिए लोगों में दीवानगी दिखी। वीआईपी नंबर एक लाख एक हजार रुपये में नीलाम हुए। 9000 से ज्यादा वाहनों के पंजीकरण के बाद परिवहन विभाग ने नए वाहनों के लिए नई सीरीज शुरू की है। दिवाली और धनतेरस से पहले बदली सीरीज के तहत वाहन पंजीकृत होंगे।एआरटीओ प्रशासन ललित कुमार ने बताया कि पहले वाहनों का पंजीकरण यूपी 80 एचएस के तहत किया जा रहा था। पुरानी सीरीज के तहत करीब 9635 वाहन पंजीकरण हुए। जिसमें दोपहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन शामिल थे। धनतेरस और दिवाली के पर्व से पहले अत्यधिक संख्या में वाहनों की खरीद की जाती है। ऐसे में जहां पुरानी सीरीज को पूरा हाेने में कई महीने का समय लगा। वहीं नई पंजीकरण सीरीज के जल्द भरने की उम्मीद है।

803 नंबर हुए थे बुक
पिछली एचएस सीरीज में वीआईपी नंबर के लिए लोगों ने बुकिंग की थी, जिसमें करीब 803 नंबर बुक हुए थे। इनमें सबसे ज्यादा कीमत का 0001 नंबर एक लाख एक हजार और सबसे कम कीमत का 9998 नंबर 1000 रुपये में नीलाम हुआ था। इस बार भी नई सीरीज के लिए वीआईपी नंबर की बुकिंग शुरू हो गई है। जो करीब 15 दिन तक खुली रहेगी।

पूर्व सीरीज के पंजीकृत वाहन
ट्रैक्टर 68
दोपहिया 7669
मोपेड 104
चार पहिया 1789
मोटराइज्ड साइकिल 5

Related Articles

Back to top button