उत्तर प्रदेशलखनऊ

लिफ्ट टूटने से गिरे मरीज को लगी गंभीर चोट

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:बलरामपुर अस्पताल में इलाज कराना मरीजों के लिए भारी पड़ रहा हैं। कुछ दिन पहले ही हड्डी रोगी से इम्प्लांट के नाम पर वसूली का मामला सामने आया था। अब शुक्रवार को इसी विभाग में भर्ती मरीज एक गंभीर हादसे का शिकार हो गया।अस्पताल की नई बिल्डिंग में लगी लिफ्ट अचानक से टूटकर दो मंजिल से सीधे नीचे पहुंच गई। हादसे के वक्त लिफ्ट में स्ट्रेचर पर मौजूद मरीज भी नीचे गिरने से घायल हो गया। आनन-फानन में अस्पताल के कर्मचारियों, गार्डों ने तुरंत ही चैनल वाली लिफ्ट से मरीज को बाहर निकाला। दो मंजिल से नीचे गिरने के चलते मरीज को कई जगह चोटें आईं। मरीज का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है। हालांकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि मरीज को कोई चोट नहीं आई है।

स्ट्रेचर अंदर जाते ही टूटी लिफ्ट

बलरामपुर अस्पताल की खटारा लिफ्टों में मरीजों के आए दिन फंसने की शिकायतें आती हैं। अस्पताल की नई बिल्डिंग में पुरानी हो चुकी चैनल वाली लिफ्ट की मरम्मत हुई थी। मरम्मत के बाद लिफ्ट को सुरक्षित तरीके से मरीजों को ऊपर-नीचे लाने-ले जाने के लिए कर्मचारियों ने तैयारी कर रखी थी। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे दूसरे तल पर हड्डी रोग विभाग में भर्ती उम्रदराज मरीज रमेश मिश्र को जांच के लिए भूतल पर आना था। कई दिनों से भर्ती रमेश के हाथ में फ्रैक्चर का इलाज चल रहा था। दोपहर में वह जांच के लिए तीमारदारों के साथ स्ट्रेचर पर लिफ्ट में अंदर दाखिल हुए। पीछे से तीमारदार, कर्मचारी अभी लिफ्ट में घुस पाते, तभी वह टूट गई और सीधे दो मंजिले से नीचे जा गिरी। परिजन तुरंत सभी सामने की सीढ़ियों से दौड़कर भूतल पर पहुंचे, जहां बुरी तरह क्षतिग्रस्त स्ट्रेचर से छिटक कर रमेश लिफ्ट में ही फर्श पर पड़े थे। तीमारदारों ने कर्मचारियों, गार्डों संग मिलकर चैनल खोला और रमेश को तुरंत निकाला। इसके बाद रमेश को तुरंत वार्ड में दोबारा शिफ्ट कर इलाज शुरू किया गया। रमेश के हाथ में फ्रैक्चर के साथ पैर और अन्य अंगों में भी चोटें आई हैं।

Related Articles

Back to top button