सांसद कौशल किशोर की पुत्र वधू लापता
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष और बहू अंकिता के विवाद के मामले में बुधवार को नया मोड़ आया है। बहराइच जनपद के हुजूरपुर निवासी अंकिता के पिता आशीष सिंह ने सांसद पुत्र आयुष और परिवारीजन पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को प्रार्थनापत्र देकर सुरक्षित बरामदगी की मांग की है। अंकिता और उसके पति आयुष का मामला कोर्ट में चल रहा है। अंकिता बीते 16 जून को जिला सत्र न्यायालय में चल रहे मुकदमे की पेशी में जाने के लिए बहराइच से निकली थी। पेशी के बाद अंकिता को आगरा में रहने वाली बड़ी बहन के घर जाना था। दोपहर बाद जब अंकिता को फोन किया गया तो मोबाइल स्विच बंद मिला। खोजबीन पर कुछ पता नहीं चला।

पिता आशीष ने बताया कि 16 जून की रात करीब नौ बजे बेटी अंकिता का मैसेज आया कि आयुष, उसके भाई विकास किशोर और दोस्त अरमान गाजी ने उसका अपहरण कर लिया है। अगले दिन उसने आगरा में रहने वाली बड़ी बहन के मोबाइल पर मैसेज किया कि ये लोग मुझे मार देंगे। जल्दी छुड़ा लो। इसके बाद घर वाले परेशान हैं।