उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में दस दिवसीय डोर-टू-डोर कंपैन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा दस दिवसीय डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत करने जा रहा है।सीएम योगी के निर्देश के बाद सरकारी मशीनरी को ग्राउंड पर सक्रिय होगी और बदलते मौसम के कारण बीमारियों के बढ़ते प्रकोप पर भी लगाम लगाया जाएगा।सरकार ने माना है कि कई जिलों में लोग वायरल बुखार से प्रभावित हो रहे हैं।ऐसे में सर्विलांस को और बेहतर करने के मकसद से 07 सितंबर से यह प्रदेशव्यापी इनिशिएटिव शुरु होगा।इसके अलावा बुखार से तप रहे पश्चिमी यूपी के तमाम जनपदों के लिए भी अलग से रणनीति बनाई गई है।

उत्तर प्रदेश में 7 सितम्बर से 16 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कोरोना व टीबी के संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों को खोजा जाएगा व बुखार के मरीजों का ब्योरा जुटाया जाएगा।

7 सितंबर से चलेगा दस दिवसीय विशेष बचाव अभियान

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक बारिश में डेंगू मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। वहीं तीसरी लहर की भी आशंका है।ऐसे में 7 सितम्बर से 16 सितंबर तक राज्य में विशेष अभियान चलेगा।इसमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कोरोना व टीबी के संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों को खोजा जाएगा।बुखार के मरीजों का ब्योरा जुटाया जाएगा।वहीं कोरोना काल में जिन बच्चों का रूटीन टीकाकरण नहीं हुआ, उनकी लिस्टिंग की जायेगी।इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर ऐसे कितने लोग हैं, जिन्होंने एक भी डोज नहीं लगवाई हैं।इसका ब्योरा जुटाया जाएगा।यह पूरा कैंपेन डोर टू डोर आधारित होगा।

Related Articles

Back to top button