ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लगातार पड़ा रहा कोहरा अब कहर बरसा रहा है। शनिवार की भोर में सुलतानपुर में कोहरे के चलते ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार ससुर दामाद की मौत हो गई, जबकि महिला सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
![](https://swatantradesh.com/wp-content/uploads/2020/12/sultanpस्वतंत्रदेशलखनऊ-ur.jpg)
चार जख्मी, दो की मौत
मामला कूरेभार थानाक्षेत्र के सिद्धिगनेशपुर गांव का है। दरअसल, गोसाईगंज थानाक्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी गंगाराम कसौधन अपने दामाद देव प्रकाश निवासी पीपरपुर अमेठी, बेटी वंदना व परिवार के अन्य सदस्य राकेश के साथ वैगनआर कार से अयोध्या में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शनिवार की भोर तीन बजे के करीब वह अयोध्या-प्रयागराज मार्ग से वापस आ रहे थे। गुप्तारगंज कस्बे के पास सामने से आ रही ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए। कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां गंगाराम और उसके दामाद देवप्रकाश की मौत हो गई।