उत्तर प्रदेशराज्य

बसपा कार्यकर्ता को आया हार्ट अटैक

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गाजियाबाद विधानसभा सीट पर मतगणना का कार्य जारी है। इस सीट पर भाजपा के अतुल गर्ग अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे चल रहे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी के एक कार्यकर्ता को हार्टअटैक आया है। उसे तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया है। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट की मतगणना केंद्र पर बसपा कार्यकर्ता को हार्ट अटैक पड़ा। बुधवार को गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में चल रही मतगणना के दौरान गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी केके शुक्ला के मतगणना एजेंट अंकित यादव को दौरा पड़ गया। अंकित बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा आनन-फानन में बसपा के कार्यकर्ताओं ने अंकित यादव को पंडाल से बाहर निकाला और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। स्वास्थ विभाग द्वारा स्ट्रक्चर लाया गया, उस पर डालकर अंकित को एंबुलेंस तक ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अंकित यादव को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई जो अब भी जारी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने पहले ही तैयारी पूरी कर ली थी। 

 अंकित यादव को 2 दिन से बुखार था और उसकी ड्यूटी मतगणना पंडाल की टेबल संख्या 11 पर लगी हुई थी। बसपा प्रत्याशी केके शुक्ला ने बताया कि विजय नगर निवासी अंकित यादव को मतगणना एजेंट बनाया गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मतगणना पंडाल में बेहोश होकर गिरने पर आनन-फानन में प्रशासन ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। बताया गया है कि अंकित अकबरपुर बहरामपुर का रहने वाला है और उसकी उम्र 28 वर्ष है।

Related Articles

Back to top button