उत्तर प्रदेशराज्य

 लखनऊ में बिजली विभाग का जबरदस्त एक्शन

स्वतंत्रदेश ,लखनऊअभियंताओं व प्रवर्तन दल को अभियान चलाकर जिस तरह बिजली चोरी पकड़नी चाहिए, वह नहीं हो पा रहा है। चंद अभियंता ही अपने क्षेत्रों में अभियान चला रहे हैं। शुक्रवार को ठाकुरगंज के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार के नेतृत्व में बालागंज, महबूबगंज, दौलतगंज, ठाकुरगंज, गऊघाट, अहमदगंज पजाया में बिजली चेकिंग करते हुए 16 व्यक्तियों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। ये सभी कटिया लगाकर चोरी कर रहे थे।उपकेंद्र से संबंधित नबीउल्लाह रोड, नई बस्ती में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान 11 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि डोर टू डोर चेकिंग अभियान में 11 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। 10 लोग मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी करते हुए पाए गए।

उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र साईं मंदिर, कमला नेहरू नगर व आसपास क्षेत्र में जर्जर केबल बदले जाने के कारण बिजली संकट सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक 29 जून को रहेगा।

गोयल उपकेंद्र से संबंधित आरएसआइ कालोनी, मसालची टोला, दाऊद नगर, बड़ा खोदन, सुलतानपुर वृद्धा आश्रम, अलीशा नगर, जानकीपुरम, गुलजार शाह मजार में बिजली संकट सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक शनिवार को रहेगा। वहीं 29 जून को कैंट उपकेंद्र से संबंधित बड़ी लाल कुर्ती, आर्य समाज चौराहे की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक नहीं रहेगी।

Related Articles

Back to top button