उत्तर प्रदेशजीवनशैली

उत्तर प्रदेश में जेईई मेन्स परीक्षा शुरू

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज (एक सितंबर) से शुरू जेईई मेन्स परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है, लेक‍िन इसे कोरोना संक्रमण का भय ही कहा जायेगा कि पहले दिन कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों की उपस्थिति केंद्रों पर शून्य रही। तो कहीं इक्का-दुक्का अभ्यर्थी ही पहुंचे। 

राजधानी में तो कई केंद्रों के हालात यह रहे कि सुबह 8:30 बजे तक केंद्रों के ताले तक नहीं खुले। बता दें कि जेईई मेन के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराई जाती है। मंगलवार को पहले दिन बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट (बीआर्क) की परीक्षा है। पहली पाली की परीक्षा 9 से 12 होगी और दूसरी पाली  3 बजे से शाम 6 बजे तक होनी है। कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन कर रही है। छह दिनी इस परीक्षा के आयोजन में इनको उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। प्रदेश के हर केंद्र में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा इंतजाम है। राजधानी लखनऊ के साथ अन्य महानगर में जिला प्रशासन परीक्षा आयोजन को लेकर मुस्तैद है।

लखनऊ में पांच हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

देशभर के आईआईटी, ट्रिपल आईटी समेत प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन्स मंगलवार को है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा में राजधानी लखनऊ में करीब पांच हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा के लिए राजधानी में आयन जोन बिजनौर रोड ओमेक्स सिटी, आजाद टेक्निकल कैम्पस, आजाद पुरम बांग्ला बाजार निकट सीआरपीएफ कैंप बिजनौर, आयन डिजिटल जोन तिवारीपुर निकट सीएसआइआर सीडीआरआई जानकीपुरम एक्सटेंशन समेत कुल चार केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन बीआर्क की परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियों में होनी ह

कानपुर में छह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे 25 हजार छात्र-छात्राएं

आगरा में चार परीक्षा केंद्र

बरेली एक केंद्र पर 1800 परीक्षार्थी

मुरादाबाद मंडल में 138 परीक्षार्थी

प्रयागराज में नौ केंद्रों पर परीक्षा

जेईई मेंस 2020 के लिए प्रयागराज में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छह सितंबर तक परीक्षा चलनी है और प्रति केंद्र करीब दो सौ अभ्यर्थी अलग-अलग पालियों में परीक्षा देंगे। अनुमान है कि करीब 16 से 18 हजार अभ्यर्थी यहां परीक्षा में शामिल होंगे। पहली पारी नौ से 12 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम छह बजे तक। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है। अभिभावक डेढ़ सौ मीटर दूर ही रहेंगे। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी के तापमान की जांच होगी। इसके साथ ही उसे तीन लेयर वाला मास्क सुलभ कराया जाएगा। कोविड -19 के मानक के तहत फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर सिटिंग अरेंजमेंट किया गया है।

Related Articles

Back to top button