लखनऊ के PGI एरिया में मर्डर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ में पति ने पत्नी की हत्या की और थाने पहुंच गया। थाने में पुलिस से उसने कहा कि पत्नी को मार डाला है, मुझे गिरफ्तार कर लो। पुलिस ने आरोपी पति की बात को गंभीरता से लेते हुए उसे घर जाकर देखा तो पत्नी का शव मिला। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

घटना पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम की है। यहां के रहने वाले कृष्ण कुमार ने 10 साल पहले सरिता से लव मैरिज की थी। दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे। बीते कुछ महीनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती थी। अब हत्या के बाद यह पता चला कि आरोपी कृष्ण कुमार पत्नी पर शक करता था।लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ की रहने वाली सरिता को उसके ही पति ने गला दबाकर मार दिया।आरोपी कृष्ण कुमार मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के ललूमर गांव का रहने वाला है। युवक के दो बच्चे भी हैं। पति-पत्नी में अनबन के चलते सरिता पीजीआई कोतवाली के कल्ली पश्चिम में किराए के मकान में 10 महीने से रह रही थी। कृष्ण कुमार मंगलवार देर शाम घर वापस ले जाने के लिए गया था। सरिता ने जाने से इनकार दिया तो हत्या कर दी।
आरोपी कृष्ण कुमार पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक करता था। आए दिन दोनों की इस बात कहासुनी होती थी। इसी से तंग आकर वह किराए पर रहने लगी थी, लेकिन कृष्ण कुमार इस बात से भी नाराज थी, कि उससे अलग क्यों रह रही है। हर छोटी सी बात पर शक करने की उसकी आदत हो गई थी।पुलिस कृष्ण कुमार से पूछताछ कर रही है। घटना स्थल पीजीआई कोतवाली क्षेत्र होने के कारण आरोपी को पीजीआई पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है।