मॉल में नमाज पढ़ने वालों को मिली बेल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के लुलु मॉल में सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने के आरोप में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को जमानत मिल गई। इन लोगों का सोशल मीडिया पर मॉल के अंदर नमाज पढ़ते वीडियो सामने आया था।सभी को कोर्ट ने गवाहों पर दबाव न बनाने और बुलाए जाने पर कोर्ट में हाजिर होने का भी निर्देश दिया है।
क्राइम हिस्ट्री न होने का मिला फायदा
एसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव ने सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़कर धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले केस में सुनवाई की। कोर्ट ने आरोपी मो. रेहान, मो. लुकमान, मो. नोमान, आतिफ खान, मो. सईद और आतिफ खान साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर बेल एप्लिकेशन मंजूर कर ली।
कोर्ट ने आरोपियों को 20-20 हजार की दो जमानत और इतनी ही पैसों का निजी मुचलका दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कोर्ट ने कहा कि सभी आरोपी बुलाए जाने पर कोर्ट में हाजिर होंगे। घटना से जुड़े सबूतों और गवाहों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करेंगे।