1090 चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर; इन इलाकों से गुजरेगा यह मार्ग
स्वतंत्रदेश ,लखनऊगोमती नगर में 1090 चौराहा के पास फ्लाईओवर बनेगा। इससे 1090 चौराहा और समता मूलक चौक पर जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। यह फ्लाईओवर ग्रीन कॉरिडोर का हिस्सा है। ऐसे में आईआईएम रोड से गोमती नगर तक सफर आसान हो जाएगा।ग्रीन कॉरिडोर योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर एके सेंगर ने बताया कि फ्लाईओवर- बैकुंठधाम से शुरू होगा और लामार्ट बॉयज स्कूल तक बनेगा। इसकी कुल लंबाई 2.02 किलोमीटर होगी। चार लेन के इस फ्लाईओवर में करीब 570 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। निर्माण 2027 तक पूरा करने लक्ष्य तय किया गया है। निर्माण को लेकर तीन महीन के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फ्लाईओवर 1090 चौराहे के पास से गुजरेगा, न कि उसके ऊपर से। ऐसे में चौराहे पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

यह फ्लाईओवर भी आसान करेगा राह
1090 चौराह के पास वाले फ्लाईओवर के अलावा इसके आगे एक और फ्लाईओवर जी 20 रोड को जोड़ते हुए बनेगा। इसके बनने से ग्रीन काॅरिडोर से आने वाले सीधे शहीद पथ व इकाना स्टेडियम के पास पहुंच सकेंगे। यह फ्लाईओवर 2.20 किमी लंबा होगा। इस पर 430 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस फ्लाईओवर की खास बात यह होगी कि इसमें क्लोवर लीफ इंटरचेंज भी होगा। यह इंटरचेंज सिस्टम हाईवे स्टाइल का होगा जिससे वाहन बिना रुके एक दिशा से दूसरी दिशा में जा सकेंगे।
दूर होगी जाम की समस्या
दोनों फ्लाईओवर के बनने के बाद आईआईएम शहीद पथ तक आवागमन आसान हो जाएगा। 1090 चौराहा पर जाम की समस्या दूर होगी।