उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के इस इलाके में हल्की बारिश के संकेत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अगला 2 दिन मौसम में काफी बदलाव लाने वाला है। हिमालय से होकर पश्चिमी विक्षोभ के साथ आई नम बर्फीली हवा पारा को 5-6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंचा सकती है। अब मौसम काफी ठंडा रहने वाला है।

कल शाम से बढ़ जाएगी ठिठुरन

वाराणसी में आज सुबह निकली धूप की किरणें ठंड से राहत दे रहीं हैं। कई दिनों से जो बादल और कोहरे का साया था वह आज काफी कम हो गया है। इसके बावजूद गलन इतनी है कि दांतों को किटकिटाना बंद नहीं हो रहा है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से गुरुवार तक वाराणसी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को ठंड का सबसे खतरनाक तेवर देखने को मिलेगा। प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ यानि कि ठंड वाली बारिश है। इससे ठंड में तेज बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। हालांकि यह भी है कि वाराणसी में बारिश होगी या नहीं होगी इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया जा सकता, मगर दिल्ली समेत पश्चिमी UP में तो बारिश होगी। इसका असर पूर्वी UP तक होगा

Related Articles

Back to top button