विवाद सुलझाने का झांसा दिनदहाड़े मारी गोली
पुराने विवाद में गवाही देने के मामले को लेकर शनिवार की सुबह एक युवक को उसके घर से बुलाकर सुभागपुर रेलवे क्रासिंग के पास गोली मारकर घायल कर दिया गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में आरोपित भी गोली लगने से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।
ये है पूरा मामला
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के जानकी नगर का है। यहां के निवासी स्वामी नाथ गुप्ता पुत्र राम लखन गुप्ता का आरोप है कि उसने एक मुकदमे में गवाही दी थी। इस मामले को लेकर शनिवार की सुबह आठ बजे अमित व एक अन्य उसके घर पर आए। साथ में चाय पीने के बाद चलिए हमारा सुलह करवा दीजिये कहकर उसे बुला ले गये। सुभागपुर रेलवे क्रासिंग के पास उसे गोली मार दिया गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में आरोपित अमित भी गोली लगने से घायल है। गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। सीओ लक्ष्मीकांत का कहना है कि स्वामी नाथ व अमित घायल है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।