कल्याण सिंह की तबियत अब पहले से बेहतर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पूर्व CM व राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह की तबियत में हुए सुधार को देखते हुए उन्हें जल्द ही ICU से वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता। 4 जुलाई की शाम को नाजुक हालत में लोहिया संस्थान से कल्याण सिंह को SGPGI में शिफ्ट कराया गया था। तभी से वह लगातार एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम की निगरानी में ICU में भर्ती हैं। अटकलें यह भी थी कि गुरुवार को यूपी दौरे के बीच पीएम कल्याण सिंह को देखने के लिए लखनऊ का भी रुख कर सकते हैं।

फिलहाल पीएम का लखनऊ आने को लेकर कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है। हालांकि SGPGI में गुरुवार को ICU वार्ड में सुबह से ही हलचल देखी जा रही है। कल्याण सिंह के पीएसओ दयाशंकर यादव के मुताबिक अब उनकी तबियत पहले से ज्यादा बेहतर है और आज उन्हें खाना भी खिलाया गया है।
एसजीपीजीआई लखनऊ के निदेशक प्रो आरके धीमन ने भास्कर को बताया कि पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबियत अब पहले से काफी बेहतर है।और उनके सुधारते स्वास्थ्य को देखते हुए अगले 1 – 2 दिन में उन्हें आईसीयू से वार्ड में भी शिफ्ट किया जा सकता है।