कविता और अली के झगड़े …
स्वतंत्रदेश लखनऊ : ‘बिग बॉस 14’ के मंगलवार (24 नवंबर) के एपिसोड में अली गोनी और कविता कौशिक के बीच हुई लड़ाई से कविता की दोस्त सायंतनी घोष काफी नाराज हैं। उनकी नाराजगी अली के बर्ताव से है। बिग बॉस 14’ के मंगलवार (24 नवंबर) के एपिसोड में अली गोनी और कविता कौशिक के बीच हुई लड़ाई से कविता की दोस्त सायंतनी घोष काफी नाराज हैं। उनकी नाराजगी अली के बर्ताव से है।
सायंतनी कहती हैं, ‘मेरी और कविता की दोस्ती बहुत पुरानी है। मैंने उनके साथ अपने दूसरे शो ‘घर एक सपना’ में काम किया था। एक-दूसरे का सफर देखा है’।मैं कविता का साथ इसलिए नहीं देना चाहूंगी कि वह मेरी दोस्त हैं। अगर उनकी जगह कोई और भी होता, तब भी मैं यही कहती की अली ने गलत किया है। मैं हिंसा के खिलाफ हूं। हिंसा की इजाजत किसी को नहीं होनी चाहिए। शो का फॉर्मेट ऐसा है कि अगर आप अपनी वास्तविक दुनिया से अलग उस घर में जाते हैं तो अंदर कि कमियां बाहर निकलती हैं, लेकिन हमें उस पर काम करना चाहिए। हिंसा कहीं से भी सही नहीं है। अली ने जब बक्से को जोर से मारा, तब वहां खड़ी हुई कविता के साथ जैस्मिन को भी चोट लग सकती थी। अगर इसे बढ़ावा मिलता है, एक्सीडेंट होने का खतरा भी है। सलमान खान कई बार कह चुके हैं कि गुस्सा जुबानी दिखाओ, फिजिकली चोट मत पहुंचाओ
यहां तो पढ़ाई-लिखाई, पेशा, परिवार सब पर टिप्पणी की जा रही है’आपको बता दें कि हाल ही में एक टास्क के दौरान अली और कविता के बीच जोरदार लड़ाई होती है। टास्क था कि जिन भी सदस्यों ने घर में रूल तोड़ा है कविता को उन्हें दंड देना है और उनका सामान गार्डन एरिया में रखे डस्टबिन में डालना है। कविता अली का सामान डालती हैं इसलिए दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है। गुस्से में अली उस डस्टबिन में ही लात मार देते हैं जिससे बॉक्स के दूसरी साइड खड़ीं कविता के हाथ में हल्की सी चोट लग जाती है।
इसके बाद कविता बिग बॉस से इसकी शिकायत करती हैं। इस लड़ाई में अभिनव, रुबीना और जैस्मिन अली की साइड लेते हैं। क्योंकि अभिनव ये टास्क ही रोक देते हैं, इसलिए बिग बॉस अभिनव को सज़ा भी देते हैं।वहीं आक्रोश दिखाने के लिए अली की भो सज़ा दी गई है। अली अगले हफ्ते के लिए बिग बॉस की तरफ से ही नॉमिनेट कर दिए गए हैं।