सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग-पेडलर्स ज़ैद विलात्रा और कैज़ान अब्राहिम को अदालत में पेश करने से पहले सायन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवाया है। ड्रग पैडलर्स जैद, कैजान, अब्बास लखानी और करन अरोड़ा को गिरफ्तार करने और बासित परिहार से पूछताछ करने के बाद, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कल रात शोविक और सैमुअल को गिरफ्तार किया। शुक्रवार सुबह NCB ने रिया और सैमुअल के घर पर छापा मारा था। इन सभी की गिरफ्तारी के बाद सुशांत के फैंस ने राहत की सांस ली हैl
2 और 3 सितंबर को NCB ने क्रमशः जैद, 20, कैज़ान अब्राहिम को गिरफ्तार किया, जबकि अब्बास लखानी और करण अरोरा को 27-28 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। 23 साल के बासित परिहार से पूछताछ की गई थी। अब हालिया रिपोर्ट में, NCB ने अदालत में पेश करने से पहले सैमुअल, शोविक, ज़ैद और कैज़ान का मेडिकल टेस्ट सायन अस्पताल में करवाया है।
एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाते हुए देखा जा सकता है। सैमुअल और शोविक को आज (शनिवार) अदालत में पेश किया जाएगा। एनसीबी के उप निदेशक (संचालन), केपीएस मल्होत्रा ने एएनआई को बताया, ‘रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद और कैजान इब्राहिम को COVID-19 परीक्षण के लिए मुंबई के सायन अस्पताल लाया गया है।’ एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, ज़ैद विलात्रा और बासित परिहार का COVID टेस्ट नेगेटिव आया हैं।
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार ड्रग-पेडलर ज़ैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार ने मुंबई सेशंस कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने NCB के इस कदम की सराहना की। श्वेता ने NCB की सराहना की।’ सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड अभिनेता है और कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैl वह 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थेl सुशांत और रिया के बीच अफेयर भी थाl
Publish Date:Sat, 05 Sep 2020 02:34 PM (IST)