मनोरंजन

अक्षय कुमार कोविड-19 प्रकोप के बावजूद 2020 में निपटा दीं ये फ़िल्में..

स्वतंत्रदेश लखनऊ : अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जो अपने अनुशासन और सधी हुई प्लानिंग के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जहां दूसरे कई कलाकारों के करियर अटक गये, वहीं अक्षय कुमार ने आइसोलेशन के ब्रेक के बाद अपनी रुकी हुई फ़िल्मों की शूटिंग शुरू कर दी। यही नहीं, 2020 ख़त्म होते-होते अक्षय की दो फ़िल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी होगी। अब अक्षय जनवरी से अपनी नई फ़िल्म बच्चन पांडेय की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में शुरू करने वाले हैं, जहां वो मार्च तक शूट करेंगे.

Bachchan Pandey: के साथ अक्षय कुमार करेंगे 2021 का स्वागत, कोविड-19 प्रकोप के बावजूद 2020 में निपटा दीं कई फ़िल्में

 Bachchan Pandey एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें अक्षय के साथ कृति सनोन फीमेल लीड हैं। अक्षय और कृति की यह दूसरी फ़िल्म है। 

बच्चन पांडेय एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें अक्षय के साथ कृति सनोन फीमेल लीड हैं। अक्षय और कृति की यह दूसरी फ़िल्म है। इससे पहले दोनों हाउसफल 4 में साथ आ चुके हैं, जो बॉक्स ऑफ़िस पर बेहद सफल रही थी। अक्षय और कृति की जोड़ी पहली बार सिंह इज़ ब्लिंग में आने वाली थी, मगर कृति ने शूटिंग शुरू होने से पहले फ़िल्म छोड़ दी और उन्हें एमी जैक्सन ने रिप्लेस किया था।

बच्चन पांडेय एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है। फरहाद सामजी इसका निर्देशन कर रहे हैं, जबकि साजिद नाडियाडवाला निर्माता हैं, जिनके साथ अक्षय की यह 10वीं फ़िल्म है। कोरोना वायरस पैनडेमिक से पहले बच्चन पांडेय पहले इसी साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली थी, मगर अक्षय ने आमिर ख़ान की गुज़ारिश पर यह डेट उनकी फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए दे दी। हालांकि, कोविड-19 प्रकोप की वजह से दोनों ही फ़िल्में इस साल रिलीज़ नहीं हो सकेंगी।

अक्षय कुमार ने 2020 में पूरी कीं ये फ़िल्में..

अक्षय कुमार ने बेलबॉटम की शूटिंग 40 दिन के शेड्यूल में पूरी की। इस पीरियड स्पाई फ़िल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी कर रहे हैं। फ़िल्म में अक्षय के साथ लारा दत्ता और हुमा कुरैशी अहम किरदारों में हैं। फ़िल्म का टीज़र भी पिछले महीने रिलीज़ किया जा चुका है। बेलबॉटम अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।

Related Articles

Back to top button