मनोरंजनराज्य

जिम ट्रेनर को गिफ्ट की ये लग्जरी कार, जानें कितनी है कीमत

‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास साउथ इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर में से एक हैं। प्रभास की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं है, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। प्रभास न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं बल्कि वो एक बेहतरीन इंसान भी हैं। एक्टर को उनकी शानदार एक्टिंग के अलावा उनकी दरियादिली के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में एक्टर ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा।

प्रभास ने अपने जिम ट्रेनर को एक लग्ज़री कार गिफ्ट की है। जी हां, अपने एकदम सही पढ़ा। प्रभास ने अपने जिम ट्रेनर लक्ष्मण रेड्डी को SUV, Range Rover गिफ्ट की है जिसकी कीमत लगभग 73 लाख रुपए बताई जा रही है। प्रभास के फैन पेज पर फोटो शेयर की गई है जिसमें एक्टर, लक्ष्मण रेड्डी और उनके परिवार के साथ नज़र आ रहे हैं इनके साथ लग्जरी कार भी नज़र  आ रही है। सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हो रही है। वहीं प्रभास की इस दरियादिली की फैंस भी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास निर्देशक ओम राउत की फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में नज़र आएंगे। फिल्म 2021 में रिलीज़ होगी। हाल ही में फिल्म के लेकर एक और घोषणा की गई है कि इसमें सैफ अली ख़ान भी नज़र आएंगे। सैफ फिल्म में लंकेश का किरदार निभा रहे हैं, जो कथित तौर पर रावण पर आधारित है। इसके अलावा प्रभास ‘राधे श्याम’ में नज़र आएंगे। फिल्म का एक पोस्टर जारी कर दिया गया है। इसमें पूजा हेगड़े उनके साथ लीड रोल में नज़र आएंगी।

Related Articles

Back to top button