स्वरा भास्कर ने साधा जोमैटो पर निशाना
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जोमैटो से नफरत फैलाने वाले चैनल पर से अपना विज्ञापन बंद करने की सलाह दी थीl अब इस पर संज्ञान लेते हुए जोमैटो ने उत्तर दिया हैl इस पर जोमैटो ने जवाब देते हुए कहा कि वह चैनल के किसी भी कंटेंट को एंडोर्स नहीं करते हैंl
इसके बाद सोशल मीडिया पर जोमैटो के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वह जोमैटो को बॉयकाट करने की मांग करने लगेl स्वरा भास्कर ने ट्वीट में लिखा था, ‘जोमैटो मैं आपकी नियमित ग्राहक हूंl क्या आप नफरत फैलाने वाले चैनलों से अपना ऐड वापस लेंगेl मैं इस बात से संतुष्ट नहीं हूं कि मेरे द्वारा दिए गए पैसे का दुरुपयोग सांप्रदायिक नफरत फैलाने के लिए किया जाएl कृपया अपने ग्राहक को बताएंl’
स्वरा भास्कर बॉलीवुड अभिनेत्री हैl वह कई फिल्मों में सेकंड लीड के तौर पर काम कर चुकी हैl इसके अलावा वह वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैl स्वरा भास्कर की वेब सीरीज ‘रसभरी’ भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैंl स्वरा भास्कर वेब सीरीज फ्लेश में भी नजर आई थीl स्वरा भास्कर जल्द भाग बेनी भाग में नजर आनेवाली हैंl यह शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगीl इसका पोस्टर जारी कर दिया गया हैंl