मनोरंजन

अक्षय ने बदला नाम, मुकेश खन्ना बोले- मेरी बात मानी गई इस बात की खुशी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अक्षय ने बदला ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम मुकेश ने कहा, ‘ऐसा पहले ही हो जाना चाहिए था. लेकिन चलो देर आए दुरुरस्त आए. मुझे लगता है कि ये सोशल मीडिया की ताकत ही है जिसने अक्षय कुमार और उनकी टीम को ऐसा करने पर मजबूर कर दिया. इससे एक बात तो साफ हो गई है कि अब आगे भी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर किसी भी फिल्म का बेहूदा नाम रखने से बचेंगे, क्योंकि अब सबको समझ आ चुका है कि सोशल मीडिया की ताकत क्या होती है. इसकी ताकत को हमने पहली बार सुशांत सिंह डेथ केस में महसूस किया था.’

अक्षय कुमार ने बदला ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम, मुकेश खन्ना बोले- मेरी बात मानी गई इस बात की खुशी हुई

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स ने इसका नाम बदल दिया है. अक्षय की फिल्म का नाम अब लक्ष्मी कर दिया गया है. इस फिल्म के नाम को बदलने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ एक्टर मुकेश खन्ना ने भी आवाज उठाई थी. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले और बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए फेमस मुकेश खन्ना ने आजतक से बात करते हुए कहा कि ‘मैं इस बात से काफी खुश हूं कि सोशल मीडिया पर कही मेरी बात को मानते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम बदलकर ‘लक्ष्मी’ कर दिया.’

आगे से डायरेक्टर ऐसा बेहूदा नाम रखने से बचेंगे- मुकेश

मुकेश ने कहा, ‘ऐसा पहले ही हो जाना चाहिए था. लेकिन चलो देर आए दुरुरस्त आए. मुझे लगता है कि ये सोशल मीडिया की ताकत ही है जिसने अक्षय कुमार और उनकी टीम को ऐसा करने पर मजबूर कर दिया. इससे एक बात तो साफ हो गई है कि अब आगे भी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर किसी भी फिल्म का बेहूदा नाम रखने से बचेंगे, क्योंकि अब सबको समझ आ चुका है कि सोशल मीडिया की ताकत क्या होती है. इसकी ताकत को हमने पहली बार सुशांत सिंह डेथ केस में महसूस किया था.’

जल्द वापस आएगा बच्चों का प्यारा सीरियल शक्तिमान

जल्द वापस आएगा बच्चों का प्यार शक्तिमान अपने फेमस सीरियल ‘शक्तिमान सीजन 2’ के बारे में बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर कोरोना काल बीच में नहीं आया होता है  तो ‘शक्तिमान सीजन 2’ पहले ही रिलीज हो चुका होता. हांलाकि मैं 15-20 दिनों में इसकी घोषणा करने ही वाला हूं क्योंकि इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो चुकी है और बच्चों का फेवरेट शक्तिमान एक बार फिर जल्द ही टीवी पर आने वाला है.

Related Articles

Back to top button