उत्तर प्रदेशलखनऊ

धमकी के ऑडियो पर टिकी पुलिस की पड़ताल

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :राजधानी के पीजीआइ क्षेत्र में इंजीनियर रजत बाजपेयी की मौत के मामले में अब पुलिस की पड़ताल धमकी वाले ऑडियो पर टिकी है। रजत की मां अलका ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ माह पूर्व हुए झगड़े के बाद बेटे के दोस्तों ने उसे घर से निकलते ही मारने की धमकी दी थी।

लखनऊ पीजीआइ क्षेत्र में वृंदावन कॉलोनी में तालाब में 18 नवंबर को इंजीनियर का शव मिलने का मामला |

पुलिस अब ऑडियो और रजत के मोबाइल फोन को फोरेंसिक साइंस लैब भेज कर वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर जांच कराने की बात कह रही है। रजत की मां जहां उसके दोस्त अर्पित त्रिवेदी और तुषार विमल पर बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रही हैं। वहीं, पीजीआइ पुलिस अभी भी रजत की मौत का कारण पानी में डूबना ही बता रही है। एसीपी कैंट बीनू सिंह ने बताया कि रजत के मोबाइल और दोस्तों की धमकी से संबंधित ऑडियो को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैब भेजा जाएगा।

अंतिम बार एक युवती से हुई थी इंजीनियर रजत की बात

एसीपी कैंट ने बताया कि घटना के दिन रात करीब 09: 30 से 10 बजे के बीच रजत की एक युवती से बात मोबाइल पर बात हुई थी। काल डिटेल्स के आधार पर यह सामने आया था। इस पर युवती के बारे में पता लगाया गया तो जानकारी हुई कि वह उसके साथ पढ़ी थी। युवती को बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने कहा कि रजत ने उसे फोन किया था वह अत्यधिक नशे में था। रजत बात करने की जिद कर रहा है पर युवती ने उससे कहा कि वह अभी नशे में है इस समय बात न करे। सुबह बात करेगी।

Related Articles

Back to top button