उत्तर प्रदेशराज्य
70 के पार पहुंचा टमाटर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: बैंगलुरू, महाराष्ट्र समेत विभिन्न मंडियों से होने वाली सब्जियों की आपूर्ति कम होने और लोकल माल में कमी आने से कीमतों ने तेजी पकड़ी है। 60 रुपये किलो तक बिकने वाला टमाटर 70 रुपये पार कर गया है। वहीं प्याज की कीमतें 50 से 60 रुपये किलो पहुंच गई है। यही नहीं लोकल माल की आमद थमने से आलू और हरी सब्जियों के भाव पर भी अंतर आया है।
नासिक से पहुंचने वाले प्याज ने लोगों की आंखों से आंसू लाना शुरू कर दिया है। सब्जी कारोबारी बताते हैं कि टमाटर और प्याज की कीमतें अभी और चढ़ेंगी। त्योहारी सीजन में खपत और बढ़नी तय है।