उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
टूटती आस के बीच शिवपाल से मिले राजभर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :विधानसभा चुनाव में बेशक, सीधा मुकाबला बड़े दलों के बीच होना है, लेकिन कुछ-कुछ वोट मुट्ठी में दबाए छोटे दल भी अपनी आवाज बुलंद किए हुए हैं। योगी सरकार से बर्खास्तगी के बाद प्रतिशोध के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा तैयार कर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर इसमें और भी सहयोगियों को जोडऩे में लगे हैं।
एआइएमआइएम असदउद्दीन ओवैसी उनके पुराने हमकदम हैं, चंद्रशेखर आजाद सहित कई और छोटे दल उनके साथ हैं। इधर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। हालांकि, अखिलेश यादव से सुलह की आस टूटने की खबरों के बाद ओम प्रकाश राजभर, ओवैसी, चन्द्रशेखर व शिवपाल यादव की मुलाकात हुई। शिवपाल के आवास पर हुई इस मुलाकात ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है।