उत्तर प्रदेशराज्य
एक दिन और बर्दाश्त करें गर्मी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:अभी एक दिनों और गर्मी का प्रचंड़ वार और झेलना होगा। 15 जून दोपहर बाद से राजधानी सहित पूर्वी यूपी के अधिकतर जनपदों में बादल–बूंदी का माहौल शुरू हो जाएगा। 16 जून को बादल और घने हो जाएंगी तथा कुछ हिस्सों से मध्यम बरसात की भी संभावना है।फिलहाल बुधवार को मौसम विभाग ने आधा दर्जन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
एक सप्ताह से भयंकर गर्मी का दौर जारी है। दिन की भयावह गर्मी के साथ ही रात की गर्मी भी गजब ढा रही है। मंगल को दिन का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तो रात का तापमान भी 30.5 डिग्री पहुंच गया है। लखनऊ के साथ ही प्रदेश के दो दर्जन से अिाक जनपद हीट वेव की चपेट में आ चुके हैं॥। तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक होने से गर्म हवा के थपेड़े़ लू में परिवर्तित हो चुके हैं।