स्कार्पियो का शीशा तोड़कर पर्स चोरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोरखपुर के कैंट इलाके के गिरधरगंज बाजार में खड़ी स्कार्पियो का शीशा तोड़कर चोरों ने महिला का पर्स उड़ा दिया। पर्स में एक सोने की कील, एक सोने की अंगूठी, 2500 रुपये, पासपोर्ट, आधार, पैन, एटीएम कार्ड सहित अन्य कागजात थे। पीड़ित युवती पूजा प्रजापति ने बुधवार को थाने पर तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाल चोर की तलाश की जा रही है।
सब्जी खरीद रही थीं पूजा
पुलिस को दिए तहरीर में इंजीनियरिंग कालेज के डिभिया निवासी पूजा ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 8 बजे स्कार्पियो ड्राइव करते हुए गिरधरगंज गई थी। वहां सड़क पर गाड़ी खड़ी कर वह सब्जी लेने चली गई। वापस आईं तो गाड़ी के फाटक का शीशा टूटा था। अंदर सीट पर रखा पर्स चोरी थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इलेक्ट्रिक बस चलाती है पूजा
आपको बता दें कि पूजा नगर निगम से शुरू हुए महानगर वाली इलेक्ट्रिक बस की पहली और इकलौती महिला चालक हैं। गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों के शुभारम्भ के समय सीएम योगी आदित्यनाथ भी पूजा के बस में सफर कर चुके है। कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।