जनसेवा केंद्रों पर अब अधिक देना पड़ेगा यूजर चार्ज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : लखनऊ आम लोगों के जरूरी कामों और के लिए बनाए गए जनसेवा केंद्रों में अब अधिक यूजर चार्ज देना पड़ेगा। सरकार ने जनसेवा केंद्रों का यूजर चार्ज 10 रुपये बढ़ा दिया है यानी अब जनसेवा केंद्रों पर आय, जाति, निवास और अन्य किसी तरह के प्रणाम पत्र या सरकारी योजनाओं के लाभ के आवेदन के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।
लखनऊ सहित प्रदेश भर में करीब 60,000 से अधिक जन सेवा केंद्र संचालित किए जा रहे हैं इन जनसेवा केंद्रों में ई डिस्ट्रिक्ट के तहत 22 से अधिक सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए आवेदन करना कर सकते है अब तक यहां पर आम आदमी को 10 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा यानी अब 30 रुपये देकर ही आय जाति निवास हैसियत से तमाम प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन और सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए फॉर्म भर सकेंगे दरअसल लंबे समय से जनसेवा केंद्रों के संचालक यूजर चार्ज बढ़ाने की मांग कर रहे थे संचालकों का कहना था कि सरकार आवेदन के नाम पर जो 20 रुपये लेती है उसमें से मात्र 30 रुपये ही कमीशन मिलता है ऐसे में जनसेवा केंद्रों का संचालन करना मुश्किल हो रहा है जन सेवा केंद्र के संचालकों की मांग को देखते हुए ही सरकार ने यूजर चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है इसके साथ ही सरकार ने यह भी तय किया है कि अब हर जिले में जनसेवा केंद्रों के संचालन के लिए दो डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर होंगे यानी 1 जिलों में दो सर इस राइडर काम करेंगे इससे जनसेवा केंद्रों के संचालन में आसानी होगी और लोगों का काम सहूलियत से होगा।