बालिका की संदिग्ध हालात, नानी ने लगाया बलि देने का आरोप
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: एक बालिका की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और आनन-फानन शव को दफन भी कर दिया गया।मृतका के घर में जमीन के अंदर रखा धन निकालने की लालच में कुछ दिनों से एक बाबा झाड़फूंक करने आ रहा था। मृतका की नानी का आराेप है कि धन के लालच में ही बालिका के पिता ने ढाेंगी बाबा सहित एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बालिका की बलि दी है।
बदोसराय के ग्राम खुर्दमऊ के मोहम्मद आलम की नौ वर्षीय पुत्री अनम की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार सुबह परिवारजन ने शव भी दफन कर दिया। इसकी सूचना किसी ग्रामीण ने अयोध्या के पटरंगा थाना के वाजिदपुर की रहने वाली मृतका की नानी सैदा को दे दी। गांव पहुंची सैदा ने 112 नंबर पर सूचना दी, पीआरवी पहुंची भी, पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ने लगा तो मौके पर पहुंचे एसएचओ बदोसराय सुधीर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। मृतका की नानी सैदा ने पुलिस को मृतका के पिता आलम, ढोंगी बाबा और हनीफ नाम के व्यक्ति के खिलाफ बलि देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मारपीट का लग रहा है। फिलहाल हर पहलुओं पर जांच की जा रही है, कब्र को खोदवाकर पीएम कराया जाएगा, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
बदोसराय एसएचओ सुधीर सिंह सुबह तक कह रहे थे कि उनके पास कोई सूचना नहीं आई है। इसके बाद जब प्रकरण गर्म होने लगा तो बताया कि छत से गिरकर मौत हुई है। शव को दफन करने से पहले बनाई गई मृतका की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कारगुजारी सामने आ गई है। मृतका के शरीर पर चोट से पूरे पैर व हाथ नीले दिख रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि उसे किस प्रकार प्रतड़ित किया गया है।