उत्तर प्रदेशराज्य

विश्वस्तरीय बनेंगे देश भर के 49 रेलवे स्टेशन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने के लिए रेल मंत्रालय देश के 49 और स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाएगा। मंत्रालय ने दूसरे चरण के लिए यूपी के नौ स्टेशनों को भी शामिल किया है। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को इन स्टेशनों को विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आरएलडीए को रेलवे बोर्ड ने सूची सहित आदेश जारी कर दिया है।

आरएलडीए स्टेशन रिडेवलपमेंट योजना के तहत चारबाग और गोमतीनगर जैसे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बना रहा है।

आरएलडीए स्टेशन रिडेवलपमेंट योजना के तहत चारबाग और गोमतीनगर जैसे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बना रहा है। आरएलडीए यहां एयरपोर्ट की तर्ज पर एस्केलेटर, शापिंग माल, एयर कॉनकोर्स, बजट होटल और अंडरग्राउंड पार्किंग जैसी सेवाएं देगा। इसके लिए पीपीपी मॉडल के तहत निजी एजेंसी का चयन भी किया जाएगा। लखनऊ के चारबाग स्टेशन के रिडेवलपमेंट के लिए अडानी और जीएमआर जैसे ग्रुप ने अपनी रूचि दिखायी है। यह कंपनियां स्टेशन को करीब 536 करोड़ रुपये से विकसित करेंगी। इसके बदले यात्रियों से एयरपोर्ट की तर्ज पर यूजर चार्ज लिया जाएगा। यह यूजर चार्ज उनकी यात्रा की क्लास के अनुसार तय होगा। अब रेल मंत्रालय ने लखनऊ के चारबाग और गोमतीनगर के अलावा दूसरे चरण में आरएलडीए को इसी तर्ज पर गोंडा, बरेली, मेरठ सिटी, मुरादाबाद, दीन दयाल उपाध्याय नगर, गोरखपुर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा फोर्ट को भी विकसित करने का आदेश दिया है। आरएलडीए के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड का पत्र मिल गया है। अब तक आरएलडीए के पास देश भर के 60 स्टेशनों को रिडेवलपमेंट के तहत विकसित करने की जिम्मेदारी थी। लेकिन अब 49 स्टेशनों की जिम्मेदारी भी मिल गई है। जिससे उनकी संख्या 109 हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button