ध्वजारोहण समारोह का देखेंगे रिहर्सल, बैठक कर लेंगे जानकारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। रामकथा पार्क में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। यहां पर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। यहां से निकलने के बाद सीएम सीधे हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद राम मंदिर परिसर में ही बने यात्री सुविधा केंद्र में बैठक करेंगे। वह ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करके जानकारी लेंगे।

सीएम साकेत महाविद्यालय, रामजन्म भूमि परिसर और कार्यक्रम स्थल और महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री के सामने ध्वजारोहण का रिहर्सल किया जाएगा। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे



