इस मामले में अक्षय कुमार को पछाड़ा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के हिट एंड फिट स्टार्स की लिस्ट में गिने में जाते हैंं। अक्षय अपने काम को लेकर हमेशा ही काफी गंभीर रहते हैं। वहीं अक्षय साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। उनका एक के बाद एक कई फिल्मों की शूटिंग के चलते शेड्यूल काफी टाइट रहता है। उनकी साल में कम से कम 4 से 5 फिल्में रिलीज होती ही हैं। वहीं कोरोना काल की वजह से उनकी इस साल कई फिल्में रिलीज होने से टल गईं। वहीं अब उनकी कुछ फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं। आपको बता दें कि अक्षय की एक के बाद एक 7 फिल्में आने वाले दिनों में आपके मनोरंजन के लिए तैयार हैं।
राजकुमार राव ने अक्षय कुमार को फिल्मों में काम करने को लेकर पीछे छोड़ दिया है। जहां इस साल खिलाड़ी कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’, ‘लक्ष्मी’, ‘बेल बॉटम’, ‘पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फिल्में कतार में हैं। तो वहीं राजकुमार राव की आने वाली फिल्मों की लिस्ट भी अक्षय की लिस्ट से ज्यादा है। आने वाले साल में राजकुमार राव कि 8 फिल्में रिलीज होने के कतार में लगी हुई है।
आने वाले दिनों में राजकुमार राव की फिल्म ‘लूडो’ रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा ‘छलांग’, ‘बधाई हो’ के दूसरा पार्ट ‘बधाई दो’, ‘हम दो हमारे दो’, ‘न्यूटन’, ‘रूही अफसाना’, जिसका पहले नाम ‘रूही आफ्जा’ था में भी दिखाई देंगे। वहीं ‘द व्हाइट टाइगर’ में भी राजकुमार राव देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आने वाले हैं।