उत्तर प्रदेशलखनऊ
पूरी कैबिनेट के साथ लोकभवन में पहुंचे मुख्यमंत्री
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी लखनऊ के लोकभवन में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। जिसके लिए दोपहर करीब 11 बजे अक्षय सहित पूरी फिल्म की स्टार कास्ट लोकभवन पहुंच चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे। वह लोकभवन पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद अभिनेता अक्षय कुमार ने उनका स्वागत किया। फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिलती देखी जा रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी मंत्रिमंडल के साथियों के साथ दिल्ली में सम्राट पृथ्वीराज देखी। उन्होंने फिल्म और अभिनेता अक्षय कुमार की प्रशंसा की। इसके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।सम्राट पृथ्वीराज शुक्रवार को रिलीज हो रही है। ये फिल्म पूरे देश में चर्चित हो रही है।