उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी प‍र‍िवहन नि‍गम की व‍िशेष पहल, जनरथ-शताब्दी बसों में कम हुआ क‍िराया

स्वतंत्रदेश ,लखनऊपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर परिवहन निगम ने यात्रियों को बड़ा उपहार दिया है। 25 दिसंबर से वातानुकूलित जनरथ व शताब्दी बसों का किराया 20 प्रतिशत कम किया जा रहा है। ताकि आम यात्री ठंड के मौसम में एसी बसों में सुखद यात्रा कर सकें। जिन यात्रियों की एसी जनरथ व शताब्दी में 100 किलोमीटर की यात्रा 163 रुपये में हो रही थी, उन्हें अब 145 रुपये ही किराया देना होगा।एसी बसों के किराए में कमी शीतकाल यानी ठंड के मौसम में लागू रहेगी। बाद में पहले की तरह किराया लिया जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि वातानुकूलित बस सेवाओं को जन उपयोगी बनाने के लिए परिवहन निगम ने बड़ी पहल की है। इससे यात्रियों को कम किराए पर शीतकाल में आरामदायक यात्रा करने का लाभ मिलेगा। रोडवेज की साधारण बसों का किराया 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति यात्री है, यानी 100 किलोमीटर की यात्रा करने वाले को 130 रुपये किराया देना पड़ता है। अब सामान्य बसों के यात्री 15 रुपये अधिक देकर एसी बसों से यात्रा कर सकते हैं। निगम का मानना है कि इस कदम से निगम की एसी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।


इतना ही नहीं, महाकुंभ 2025 पर आने जाने के लिए इन एसी बसों की विशेष मांग की जाएगी। उत्‍तर प्रदेश में 608 जनरथ, 75 पिंक व 50 से अधिक शताब्दी बसें हैं, यानी क‍ि कुल म‍िलाकर 750 एसी बसों में किराया कम क‍िया गया है। हालांक‍ि बाकी बसों का किराया वैसा ही रहेगा। उनमें कोई कमी या बढ़ोतरी नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button