बाहुबली अतीक को सता रहा एनकाउंटर का डर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:माफिया डान अतीक अहमद से लेकर उसका पूरा परिवार खौफ में है। उन्हें लगता है कि पुलिस कभी भी अतीक और बेटे असद का एनकाउंटर कर सकती है। अतीक और उनकी पत्नी शाइस्ता सुप्रीम कोर्ट तक हत्या की आशंका की अर्जी लगा चुके हैं। इसी के चलते 20 अक्टूबर 2022 को अतीक की लखनऊ में पेशी के दौरान मुख्यमंत्री की तारीफ की थी। अब 28 मार्च 2023 को प्रयागराज में पेशी होनी हैं।
अतीक ने यूपी जेल में ट्रांसफर का किया विरोध
अतीक के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है। इसमें कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। वकील ने अतीक की सुरक्षा पर सवाल उठाए।
याचिका में कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि मेरा (अतीक) का एनकाउंटर कर सकते हैं। उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। अगर मुकदमे में पेशी करवानी है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश कराया जाए। उनको जान का खतरा है, इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए यूपी ट्रांसफर न किया जाए। अगर यूपी पुलिस को पूछताछ करनी है तो केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की सुरक्षा में अहमदाबाद में ही उनसे पूछताछ की जाए।
योगी को पत्र लिखकर की थी इंसाफ की मांग
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर बेटे और परिवार को इंसाफ देने की मांग की है। उसने सीएम योगी को दीपावली की बधाई देने के साथ पत्र लिखकर न्याय की मांग की। उसने पत्र में लिखा था कि हम लोगों के खिलाफ बहुत कार्रवाई की जा रही हैं लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है। मुझे शिकायत ये है कि मेरे 18-20 साल के पढ़ने वाले छात्र बच्चे जेल भेजे जा रहे हैं। मेरा बेटा अली, जो कि 18 साल का है और अभी 12वीं क्लास पास करके यूनिवर्सिटी में लॉ में एडमिशन लेने जा रहा था।