अमित शाह की अखिलेश यादव को खुली चुनौती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जन विश्वास रैली में कहा कि मैं ढाई साल बाद सुलतानपुर आया हूं। प्रभु श्री राम के पुत्र कुश ने इस नगरी को बसाया था। यहां हनुमानजी ने कालनेमि का वध किया था। यह ऋषियों की तपोभूमि है। उत्तर प्रदेश के चुनाव में दो ही विकल्प हैं। सपा, बसपा, कांग्रेस एक साथ मिलकर भी आ जाए तो भी कुछ नहीं कर सकती है। ये बुआ और बबुआ कुछ नहीं करते। विकास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते थे। भाजपा ही है जो जन जन का विकास करती है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी ही हैं, जो विकास घर-घर तक पहुंचा है।
गृहमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश बाबू, देखो मोदी जी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास कर दिया है। बहुत जल्द भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। रोक सकते हो तो रोक लो। काशी में औरंगजेब के जमाने से अतिक्रमण था। आज कॉरिडोर बना गया। यह सब सपा वाले कभी नहीं कर सकते थे। ये 250 करोड़ रुपये किसके पास से निकला सभी जान गए, अब सब कुछ सभी के सामने है। इन सभी विपक्षियों का ए बी सी डी का मतलब ही दूसरा है। ए आतंकवाद, अपराध, बी से भाई भतीजावाद, सी से करप्शन और डी से दंगा होता है। भाजपा ने इसका अर्थ ही बदल दिया। जितने भी अपराधी दंगाई रहे वो सब यहां से पलायन कर चुके है।