बाराबंकी में बड़ा हादसा, अब तक तीन मौतें
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में सरिया लदी आरसी डीसीएम और निजी बस के बीच हुई भिड़ंत में मृतकों की संख्या तीन हो गई है। वहीं, जिला अस्पताल से लेकर घटना स्थल तक पूरी रात कोहराम मचा रहा। शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बस के चालक ने बताया कि बस में करीब 13 यात्री सवार थे। डीसीएम आगे जा रही थी और उसने अचानक ब्रेक मारी जिसमें बस पीछे से घुस गई।बाराबंकी बहराइच हाईवे पर मसौली थाना क्षेत्र में बिन्दौरा गांव के पास बुधवार रात करीब 9:30 बजे बाराबंकी से गोंडा की ओर जा रही निजी बस सरिया लाद कर जा रही डीसीएम में पीछे से जा घुसी थी। इस भीषण सड़क हादसे में बस के परिचालक गोंडा के करनैलगंज निवासी अवधराज शुक्ला और एक अन्य की मौत हो गई थी।हादसे के बाद बड़ागांव से जिला अस्पताल और फिर जिला अस्पताल से पांच घायल गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजे गए थे। रात 1:30 बजे बस में सवार रामनगर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी सुनील वर्मा (45) ने भी ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बस के चालक करनैलगंज निवासी घनश्याम ने बताया कि डीसीएम सामने चल रही थी। डीसीएम में अचानक ब्रेक लगे और बस पीछे से जा घुसी।पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर सरिया के बीच फंसे दो शव निकलवाए जबकि एक को तुरंत एंबुलेंस से केजीएमयू भेज दिया गया। अन्य घायलों को बड़ागांव सीएचसी भेजवाया गया।देर रात दुर्घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। डीसीएम के अचानक ब्रेक करने से बस का चालक संतुलन खो बैठा। उधर, मसौली के थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि बस चालक से पूछताछ हुई है। बस में करीब 13 यात्री सवार थे।
जिले के ही रामनगर थाना क्षेत्र के पिपरीपांव निवासी सुनील वर्मा (45), बरियारपुर गांव निवासी खादिम (55), शाकिर (32), लखरौरा गांव निवासी रिषभ (35), बदोसराय थाना क्षेत्र के मरकामऊ गांव निवासी जुनैद (30) गंभीर रूप से घायल हैं।