उत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस की पिटाई से मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शिकायत पर मिश्रिख कोतवाली लाए गए युवक की एक दिन बाद मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने पुलिस की पिटाई से मौत की बात कही। आरोप है कि पकड़कर ले जाने के करीब एक घंटे बाद पुलिस उसके पति को मरणासन्न हालत में छाेड़ गई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर होने के बाद लखनऊ के रास्ते में उसकी मौत हाे गई। मामले की जानकारी हुई तो सीओ व अन्य अधिकारी मौके पर जुटे। जांच की बात कहकर तहरीर बदलवा दी गई।

सीतापुर ज‍िले में पुल‍िस की प‍िटाई से युवक की मौत का मामला सामने आया है।

एसपी को भेजी गई शिकायत में मृतक की पत्नी रूपा देवी ने बताया कि त्यागी बाबा की शिकायत पर पांच मार्च की शाम करीब छह बले पुलिस उसके पति इतवारी गुप्ता को पकड़कर ले गई थी। कोतवाली में उनकी बेरहमी से पिटाई की गई। करीब एक घंटे पर पुलिस उसके पति को राजेश्वरी कन्या इंटर कालेज के गेट पर छोड़कर चली गई। जानकारी मिली तो वह, घायल पति को लेकर मिश्रिख के सभी डाक्टरों के पास गई। डाक्टरों के जवाब देने पर अपने देवर के साथ पति को लेकर लखनऊ जा रही थी, रास्ते में उनकी मौत हो गई।पत्नी रूपा ने आइजीआरएस में बताया कि पति इतवारी ने कराहते हुए कहा था कि पुलिस ने मुझे बहुत मारा है। मैं, बचूंगा नहीं। पति को लेकर वह अस्पताल भी गई। उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। कार्रवाई न होने तक पति का अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़ी है।

Related Articles

Back to top button