बीएड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में बने 1476 केंद्र
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :आगामी 30 जुलाई को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2022-23 उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 1476 केंद्रों पर होगी। नोडल केंद्र बने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में सबसे ज्यादा 196 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, लखनऊ में यह संख्या 130 है। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले अपने केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने इसके विस्तृत निर्देश जारी किए।
राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 16 से 30 जुलाई तक लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उसमें दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़कर परीक्षा में शामिल हों।
सबसे ज्यादा अभ्यर्थी कला वर्ग से: बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा कला वर्ग से 3,06,205 है। विज्ञान वर्ग से 2,32,594, वाणिज्य वर्ग से 4,5,066 और कृषि वर्ग से 9420 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 59,1305 है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी 14 राज्य विश्वविद्यालयों में नोडल केंद्र बनाए गए हैं। ये सभी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले नगरों में परीक्षा का पर्यवेक्षण करेंगे।