Uncategorized

सीएम के निर्देश के बाद घटा रनवे के मेंटेनेंस का समय

स्वतंत्रदेश ,लखनऊविमान यात्रियों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमौसी एयरपोर्ट पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते उड़ानों पर रोक के समय को दो घंटा कम करने के निर्देश एयरपोर्ट प्रबंधन को दिए हैं। अभी मरम्मत कार्य के कारण सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक उड़ान पर रोक रहती है। ऐसे में शाम की उड़ानों में भीड़ भी होती है।अमौसी एयरपोर्ट पर एक मार्च से रनवे विस्तार और समानांतर टैक्सी-वे बनाने का काम किया जा रहा है। यह काम सुबह 10 से शाम छह बजे तक किया जाता है। जिस कारण इस बीच उड़ानों पर रोक रहती है। काम 15 जुलाई तक चलना है। ऐसे में तब हर दिन आठ घंटे फ्लाइटें नहीं जाएंगी।

अमौसी एयरपोर्ट से हर दिन 157 उड़ानें जाती हैं। जिनमें 22 पर असर पड़ा है जिनका समय दिन का है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री के निर्देश को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि वह इस बारे में डीजीसीए से बात करेगा।ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमल होने के बाद मरम्मत का काम सुबह 10 से शाम चार बजे तक किया जाएगा। जिससे उड़ान चार बजे के बाद शुरू हो सकेंगी। चार बजे के बाद उड़ाने शुरू होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलेगी साथ ही एयरपोर्ट में शाम को एकसाथ जमा होने वाली भीड़ में कमी आएगी। 

Related Articles

Back to top button