Uncategorized

 RLB स्कूल की छात्रा ने सुसाइड किया,प्रिंसिपल-टीचर पर FIR

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ में बुधवार को 11वीं क्लास की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे के अंदर दुपट्‌टे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोप लगाया कि प्रिंसिपल और शिक्षिका ने बेटी पर पेपर में नकल करने का न सिर्फ आरोप लगाया, बल्कि दोस्तों के सामने उसे प्रताड़ित भी किया। इससे आहत होकर बेटी ने जान दे दी। फिलहाल, पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। मामला रेडियो पुलिस कॉलोनी का है।

आरएलबी कॉलेज में पढ़ती थी छात्रा
मृतक छात्रा का नाम ईशा यादव (18) है। वह सर्वोदयनगर स्थित आरएलबी स्कूल में पढ़ती थी। मंगलवार को वह परीक्षा देने स्कूल गई थी। सब इंस्पेक्टर पिता प्रदीप के मुताबिक, “दोपहर करीब 12 बजे टीचर रंजना सिंह ने कॉल किया। कहा कि ईशा नकल करते पकड़ी गई है। मैं ड्यूटी पर था, इसलिए पत्नी प्रेमलता को फोन कर स्कूल जाने को कहा। वह स्कूल पहुंची तो गार्ड ने कहा कि छुट्टी हो चुकी है। पर बेटी घर पर नहीं पहुंची थी। इस पर पत्नी भी घबरा गई और घर लौट गई।”

प्रिंसिपल ने मुझसे भी बदसलूकी की: पिता
उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं खुद ड्यूटी से बेटी के स्कूल पहुंचा। देखा तो बेटी क्लास के बाहर एक स्टूल पर बैठकर पेपर दे रही थी। इसके बाद मैं प्रिंसिपल के कार्यालय में गया। बेटी को बुलाया। जहां प्रिंसिपल ने बेटी के नकल करने की बात बताई। साथ ही बेटी को डांटा-फटकारा और मुझसे भी बदसलूकी की। इसके बाद मैं बेटी को लेकर घर आ गया।

RLB स्कूल के डायरेक्टर निर्मल टंडन का कहना है, ”स्कूल की प्रिंसिपल या शिक्षक पर छात्रा को उकसाने का आरोप गलत है। छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई थी और जब भी कोई भी स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़ा जाता है, तो उनके पैरेंट्स को बुलाकर उसकी जानकारी दी जाती है।

Related Articles

Back to top button