Uncategorized
लखनऊ समेत कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
लखनऊ अयोध्या समेत यूपी के कई इलाकों में सोमवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था और तीव्रता 5.6 थी।भूकंप का केंद्र लखनऊ से 266 किमी दूर था। 4.16 मिनट पर भूकंप नेपाल में रिकॉर्ड हुआ है।

बीते शुक्रवार को भी लखनऊ से लगभग 262 किमी दूर नेपाल में भूकंप के झटकों का असर प्रदेश के कई जिलों में महसूस किया गया था।आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश के मुताबिक, लखनऊ से उत्तर पूर्व में नेपाल भूकंप का केंद्र था। जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। वहीं, इसकी तीव्रता 5.46 दर्ज की गई।